
My Hindi poem has made me a finalist at the Orange flower awards 2021 organized by Women’s Web every year!!
The Orange Flower Awards 2021 will recognise India’s leading content creators across blog, social media & video spaces!
Nominations are adjudged by a panel of accomplished jurors from fields including Literature, Art, Poetry, Advertising & Business, Film &TV as well as other related areas.
Women’s web will be getting together (virtually!) on Jan 22nd, Friday, 2021 at the Orange Flower Festival 2021, an annual mega event where women come together to roar for Change – and have fun doing it!
While the festival celebrates all those who identify as women, everybody is welcome to attend.
The Orange Flower Awards & Festival are brought to you by Women’s Web, India’s leading digital platform that enables women to tell their own stories.
Here’s my nominated poetry- Hindi
सुबह होने को है
ऊंघते अनमनाते पेड़ों की ओट से
रात का कोहरा झांकता है
कोहरा जो हांफता है
अँधेरे को टटोलता है
सब दिशाएं सुन्न हैं
झींगुर लोरी मैं मगन है
चांदनी रात की अकेली परछाई में
दूर कोई पंछी फड़फड़ाता हैं
एक चिल्लाहट भर के
फिर शांत हो जाता है
रात की फुसफुसाहट
फिर दबे पैर चलती है
फूलों की ठंडी ओस
क्यारियों को मीठा करती हैं
चाशनी सी हवाएं बहती हैं
जंगल की खुशबू लिए
ऊंघते हैं पेड़ पौधे
अनमनाती है एक करवट
ये रात्रि का तीसरा पहर हैं
अभी सपने चरम सीमा पर हैं
फिर एक हल्का सा अँधेरा
अपना चादर समेटता है
सुबह की धुंध खिखिलाती है
अब सब कुछ ताज़ा तरीन है
दिख रही हैं चहु दिशाएं
चिड़ियाएं गीत गोविन्द छेड़ती हैं
फूल किशोरवास्ता की सीढ़ी पर
वादियों सी अल्हड़ है
एक बांसुरी की तान पर
पत्ते पीठ सीधी करते हैं
सबेरे की खुश्बुएं छानते हुए
नयी कोपलों को आश्रय देते हैं
अब सूरज की पहली किरण
गुलाबी आसमान सी फूटती है
स्वर्णाभिषेक पेड़ों का करने
आतुर सी आभा फैलती है
रात का आकर्षण
अब जा रहा हैं
रौशनी की लालिमा जागरूक है
अब सुबह होने को है।
Best wishes to all those participating and nominated 🥰👍👏